ऊना: नगर परिषद संतोषगढ़ में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं दिख रहा है. ताजा मामला वार्ड सात का है. यहां दिनदहाड़े सूने घर में चोरों ने सेंध लगाई है. वारदात में पीड़ित परिवार को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएमबी में कार्यरत सतीश कुमार ड्यूटी पर गए हुए थे. उनकी पत्नी परमजीत कौर सनोली भी घर से बाहर थीं. इसी बीच बाइक पर पहुंचे दो चोरों ने गेट का ताला तोड़कर कर घर में प्रवेश किया और सोने की तीन अंगूठियां, दो कांटे, चेन, बालियां और 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर चलते बने.