हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संतोषगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े सूने घर में लगाई सेंध - una news

दो चोरों ने गेट का ताला तोड़कर कर घर में प्रवेश किया और सोने की तीन अंगूठियां, दो कांटे, चेन, बालियां और 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर चलते बने.

संतोषगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े सूने घर में लगाई सेंध

By

Published : Jul 31, 2019, 4:47 PM IST

ऊना: नगर परिषद संतोषगढ़ में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं दिख रहा है. ताजा मामला वार्ड सात का है. यहां दिनदहाड़े सूने घर में चोरों ने सेंध लगाई है. वारदात में पीड़ित परिवार को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएमबी में कार्यरत सतीश कुमार ड्यूटी पर गए हुए थे. उनकी पत्नी परमजीत कौर सनोली भी घर से बाहर थीं. इसी बीच बाइक पर पहुंचे दो चोरों ने गेट का ताला तोड़कर कर घर में प्रवेश किया और सोने की तीन अंगूठियां, दो कांटे, चेन, बालियां और 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर चलते बने.

मामले का खुलासा तब हुआ जब परमजीत कौर घर पहुंचीं. घटना की सूचना संतोषगढ़ थाने की दो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. अशोक वर्मा ने कहा कि केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़े: बारिश से किसानों की बढ़ी परेशानी, खेतों में सड़ रही सब्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details