ऊना: शहर के पुराना बस अड्डा के समीप एक कार धूं-धूं कर जल गई. रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे हादसे का शिकार हुई इस कार में जिला ऊना के ही गांव समूर कलां के चार लोग झलेड़ा में एक शादी समारोह से शिरकत कर ऊना की तरफ आ रहे थे और जब कार बचत भवन के समीप पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई जिससे अचानक ही कार में आग लग गई. (Car caught fire in Una)
ऊना: सड़क पर पलटते ही कार में लगी आग, बाल-बाल बचे में कार में सवार चार लोग - hp news hindi
ऊना शहर के मिनी सचिवालय के नजदीक बचत भवन के आगे एक पंजाब नंबर कार सड़क किनारे पलटते ही आग का गोला बन गई. यह हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे सामने जब एक कार झलेड़ा से ऊना की ओर जा रही थी, तभी बचत भवन के सामने कार डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए बचत भवन परिसर में स्थित डाकघर के आगे जलती जलती जा पहुंची. हालांकि समय रहते कार में सवार ऊना जिले के ही गांव समूर कलां के पांच लोग निकल गए जिससे वो बाल-बाल बच गए. (Car caught fire in Una)
हादसे के समय कार में सवार चारों लोग तुरंत बाहर निकल गए. जिससे वो हादसे का शिकार होने से बच गए, हालांकि हादसे में कार पूरी तरह से जल गई और साथ लगते डाकघर तक आग की लपटें पहुंच गई. आगजनी की इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने शीघ्र ही दमकल विभाग को सूचित किया. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:सिरमौर में ड्रिल मशीन के बीच फंसा कामगार का मफलर, दम घुटने से मौत