गगरेट-होशियारपुर रोड पर कार और बस में जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल - गगरेट-होशियारपुर रोड
दोनों वाहन तेज रफ्तार थे और कार द्वारा एक वाहन को ओवरटेक करते हुए ये कार बस से टकरा गई.
ऊना: गगरेट, होशियारपुर सड़क मार्ग पर गगरेट से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर बसऔर कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई है. हादसा इतनाजोरदार था कि टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए.
कार का चालक रवि कुमार(उम्र लगभग 30 वर्ष) कार में ही फंस गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बादबाहर निकाला, जबकि कार में बैठे जगमोहन हांडा (उम्र 60 वर्ष), वीना हांडा (उम्र55 वर्ष) व उनकी बेटी (उम्र लगभग 26 वर्ष), को इलाज के लिए गगरेटअस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिकउपचार के बाद रेफर कर दिया है. ये दुर्घटना होशियारपुर मार्ग पर जूसकारखाने के समीप एक तीखे मोड़ पर हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनोंवाहन तेज रफ्तार थे और कार द्वारा एक वाहन को ओवरटेक करते हुए ये कार बससे टकरा गई. स्थानीय लोगों ने तुरन्त प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलतेही घायलों को गगरेट के हॉस्पिटल में भेजा गया और कार में मृत और फंसेचालक को कड़ी मशक्कत के साथ निकाला गया. दुर्घटना में कार पूरी तरह नष्टहो गई है.
चैन सिंह थानाप्रभारी गगरेट का कहना है कि कारसवार अपनी कार से होशियारपुर की तरफ जा रहे थे तो पंजाब रोडवेज की बस होशियारपुरकी और से गगरेट की तरफ आ रही थी. तभी दोनों के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.