हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को बचाना है: ऊना में नशे के खिलाफ एक माह तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान - नशे के खिलाफ विशेष अभियान

सरकार ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. इसके तहत पंजाब के साथ लगते ऊना जिला में प्रशासन ने एक महीने के लिये नशे के खिलाफ विशेष अभियान करने की योजना तैयार की है.

campaign against drug addiction in Una

By

Published : Nov 13, 2019, 3:24 PM IST

ऊना: हिमाचल सरकार ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. इसके तहत पंजाब के साथ लगते ऊना जिला में प्रशासन ने एक महीने के लिये नशे के खिलाफ विशेष अभियान करने की योजना तैयार की है.

बता दें कि ये अभियान 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थानों और पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे. वहीं, डीसी ऊना संदीप कुमार ने इस अभियान से नशे पर नियंत्रण की उम्मीद व्यक्त की है.

वीडियो

पंजाब के साथ सटा होने कारण ऊना में नशे का कारोबार ज्यादा बढ़ गया है. यहां पुलिस आए दिन नशे के मामलों की धर पकड़ कर रही है. ऊना में नशे की चपेट में आने से कुछ युवा अपनी जान तक गंवा चुके हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन एक महीने तक विशेष मुहिम छेड़ने जा रहा है.

डीसी ऊना संदीप कुमार ने जिलावासियों से इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. वहीं, नशे के काले कारोबार में संलिप्त सौदागरों की जानकारी पुलिस के साथ साझा करने का भी आह्वान किया. डीसी ऊना ने कहा कि फिलहाल प्रशासन ने नशे से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित नहीं किया है, लेकिन यह अभियान पूरे जिला में एक साथ लोगों को जागरूक करने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें: अम्ब के मैडी में मिला श्रद्धालु का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details