हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज, पहले दिन कारोबारियों से की गई ये गुजारिश - ऊना शहर में अतिक्रमण

जिला मुख्यालय ऊना की प्रमुख सड़कों और बाजारों से अतिक्रमण हटाने को लेकर एक बार फिर नए सिरे से अभियान की शुरुआत की गई है. एडीसी डॉ अमित शर्मा सहित कई अधिकारियों ने अभियान के पहले दिन अतिक्रमण कर्ताओं को अपना सामान सड़कों और बाजारों से हटाने की गुजारिश की गई. यदि इसके बाद भी कोई कारोबारी नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

photo
फोटो

By

Published : Jul 2, 2021, 9:14 PM IST

ऊना:जिला मुख्यालय ऊना की प्रमुख सड़कों और बाजारों से अतिक्रमण हटाने को लेकर एक बार फिर नए सिरे से अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के पहले दिन अतिक्रमण कर्ताओं को अपना सामान सड़कों और बाजारों से हटाने की गुजारिश की गई.

शुक्रवार शाम एडीसी ऊना डॉ अमित शर्मा की अगुवाई में नगर परिषद समेत पुलिस, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, क्षेत्रीय परिवहन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों समेत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा रोड सेफ्टी क्लब ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर बैठे कारोबारियों को अपना सामान हटाने की गुजारिश की है.

बेतरतीब पार्किंग लोगों के लिए खतरनाक

इतना ही नहीं सड़कों पर उतरे प्रशासनिक अमले ने बेतरतीब पार्किंग को भी पैदल चलने वाले लोगों के लिए खतरनाक बताया है. जिसके चलते पुलिस के अधिकारियों को बेतरतीब पार्किंग पर फौरन शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पूर्व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के चेंबर में चली लंबी बैठक के दौरान कारोबारियों ने अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग को लेकर अपना पक्ष रखा.

पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई

कारोबारियों का कहना था कि शहर में कई लोगों ने बड़े-बड़े भवन बनाकर बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थानों और बड़े प्रतिष्ठानों को अपने भवन किराए पर दे रखे हैं, लेकिन इन प्रतिष्ठानों और संस्थानों के बाहर पार्किंग को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों पर पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

बेतरतीब पार्किंग का किया निरीक्षण

व्यापार मंडल ने शहर में बिना पंजीकरण घूमने वाली रेहड़ी फड़ी वालों पर भी फौरन लगाम कसने की मांग उठाई है. व्यापार मंडल का कहना है कि नगर परिषद के पास करीब 180 स्ट्रीट वेंडर्स पंजीकृत हैं, लेकिन शहर भर में 400 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स घूम रहे हैं. एडीसी डॉ अमित शर्मा ने सभी पक्षों को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द मामले का हल निकालने का भी आश्वासन दिया है. इसके बाद चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे और ऊना हमीरपुर हाईवे पर टीम ने अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग का निरीक्षण भी किया.

सामान न हटाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

इस मौके पर एडीसी डॉ अमित शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग जहां एक तरफ शहर की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे हैं. वहीं, दूसरी और इन्हीं के कारण अक्सर सड़क हादसे हो रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाने के लिए सड़कों से अतिक्रमण को हटाया जाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को शुरू किए गए अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों से गुजारिश की गई है कि वह सड़कों पर अपना कोई सामान न रखें. यदि इसके बाद भी कोई कारोबारी नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-104 साल के हुए देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी, आज भी वही जोश है बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details