ऊना: सिंचाई एवं राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने ऊना में दोनों विभागों के अधिकारियों से बैठक की. बैठक के दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
बैठक के बाद महेंद्र सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि धारा 118 में पारदर्शिता लाने के विभाग के सिस्टम को पूर्णतयः ऑनलाइन किया जाएगा. इसके माध्यम से बीच की कड़ी को समाप्त कर बिचौलियों के काले बाजार को जड़ से उखाड़ फेंकने का भी दावा किया. महेंद्र सिंह ठाकुर ने सिस्टम के ऑनलाइन होने से राजनेताओं के हस्तक्षेप के भी खत्म होने की बात कही. उन्होंने ऑनलाइन सिस्टम के संचालन से पारदर्शिता आने और जनमानस को सुविधा होने का दावा किया.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में चैनलाइजेशन के सफल कार्य के लिए केंद्र की मोदी सरकार को श्रेय दिया और योजना के लिए केंद्र से पैसा स्वीकृत करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. आईपीएच मंत्री ने ऊना जिले में केंद्र के सहयोग से 700 करोड़ की राशि से 'हर खेत हर-घर को पानी' योजना शुरू करने की बात कही. इस योजना से हर घर को जल और हर खेत को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा.
कैबिनेट मंत्री ने हाल ही में स्वां नदी पर अवैध खनन पर विपक्ष के हो हल्ले को आधारहीन बताया. उन्हों ने कहा कि स्वां नदीं में अवैध खनन का खेल पिछली सरकार के समय शुरू हुआ था. कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में 60 पट्टों को लीज पर दिया, जबकि बीजेपी सरकार ने कुछ पट्टों को लीज
ये भी पढ़ेंभ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री का नाम सार्वजिक करे सरकार, पद से जल्द हटाएं CM: राठौर