हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में सोमवार से बस सेवा की शुरुआत, पहले दिन ऊना HRTC डिपो से दौड़ेंगी 20 बसें

प्रदेश में 14 जून से बंद पड़ी बस सेवा आंशिक रूप से शुरू होने जा रही है. जिसे लेकर रविवार को एचआरटीसी ऊना डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पहले दिन ऊना डिपो की करीब 20 बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह बसें जिला के भीतर और प्रदेश के अन्य जिलों में भी जाएंगी. इसके साथ ही बसों के मुरम्मत और सेनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

Bus service going to start in the state
फोटो

By

Published : Jun 13, 2021, 5:13 PM IST

ऊना:प्रदेश मेंवैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के चलते बंद पड़ी बस सेवा करीब 34 दिन के बाद 14 जून से आंशिक रूप से शुरू होने जा रही है. जिला मुख्यालय से HRTC के करीब 20 रूट सोमवार को सुचारू कर दिए जाएंगे. जिनमें से कुछ रूट प्रदेश के अन्य जिलों के लिए होंगे जबकि ज्यादातर रूट जिला के ही अंदर के गांव के लिए शुरू किए जा रहे हैं.

34 दिन के बादशुरू हो रही बस सेवा

बस सेवा को बहाल करने के लिए एचआरटीसी द्वारा कमर कस ली गई है, जिसके चलते क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति तय की. वहीं, एचआरटीसी की कार्यशाला में पहले दिन रुट पर जाने वाली बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक के तहत प्रदेश सरकार द्वारा SOP के तहत राज्य के भीतर करीब 34 दिन बाद बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है, सोमवार से शुरू होने वाली बस सेवा को लेकर एचआरटीसी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

बस सेवा शुरू करने को लेकर हुई विशेष बैठक

ISBT में रविवार को एचआरटीसी ऊना डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. जिसमें ऊना में चलने वाले रूट को लेकर चर्चा हुई है. वहीं, सरकार द्वारा बस सेवा को लेकर जारी किए गए साथ ही इस दौरान दिशा निर्देशों की पालना करवाने को लेकर चर्चा हुई.

इंटर स्टेट बस सेवा पर रोक

बैठक के दौरान पहले दिन ऊना डिपो की करीब 20 बसें चलाने का निर्णय लिया गया है, इसमें से अधिकतर जिला के भीतर ही विभिन्न रुटों को कवर करने की तैयारी है जबकि कुछ बसें प्रदेश के अन्य जिलों में भी भेजी जाएंगी. वहीं, इंटर स्टेट बस सेवा अभी शुरू नहीं होगी.

बसों को किया जा रहा सैनिटाइज

सोमवार से शुरू होने वाली बस सेवा को लेकर पहले दिन रवाना होने वाली बसों के मरम्मत और सैनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. आरएम ऊना सुरेश धीमान ने कहा कि करीब एक महीने बाद बस सेवा शुरू की जा रही है और प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ही बसें चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें :-सुंदरनगर: बोबर गांव के एक घर में घुसा जंगली जानवर, कोई नुकसान नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details