ऊना: जिले के बड़हरा गांव में एक निजी स्कूल बस पलट गई. हादसे में बस में सवार एक स्कूली छात्रा घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए ऊना अस्पताल भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. निजी स्कूल बस देहला गांव के निजी स्कूल की बताई जा रही है.
ऊना के बड़हरा गांव में पलटी निजी स्कूल बस, हो सकता था बड़ा हादसा - बड़हरा
जिले के बड़हरा गांव में एक निजी स्कूल बस पलट गई. हादसे में बस में सवार एक स्कूली छात्रा घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए ऊना अस्पताल भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. निजी स्कूल बस देहला गांव के निजी स्कूल की बताई जा रही है.
ऊना के बड़हरा गांव में पलटी निजी स्कूल बस
जानकारी के अनुसार, देहला गांव में स्थित एक निजी स्कूल की बस बडेहर गांव की तरफ बच्चों को लेने गई थी. इसी दौरान रास्ते में बस अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई. हादसे के वक्त बस में एक ही बच्ची थी, जो घायल हो गई है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बस में फंसी बच्ची व चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.