हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टक्का में फंदा लगाकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

ऊना के टक्का में युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान अमन शर्मा (23) निवासी टक्का के रूप में हुई है.

boy sucide case in takka

By

Published : Oct 4, 2019, 2:30 PM IST

ऊना: जिला ऊना के टक्का में युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अमन शर्मा (23) निवासी टक्का के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार अमन वीरवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में गया. काफी देर कमरे से कोई हलचल न होने पर परिजनों ने अंदर जाकर देखा, तो अमन फंदे पर झूल रहा था. परिजनों ने तुरंत अमन को फंदे से उतारकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया. वहीं, अस्पताल में डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया.

वहीं एएसपी विनोद कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही परिजनों के बयान ले लिए गये हैं. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें: टकारला मोड़ पर कार और स्कूटी में जोरदार टक्कर, एक की मौत...दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details