ऊनाःअम्ब कस्बे के मनसोह रोड पर जंगल में युवक व युवती का शव सड़ी गली अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने अपनी पुलिस टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया. घटना के संबंध में पुख्ता साक्ष्य जुटाने के लिए धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक युवक अम्ब कस्बे के मनसोह व युवती नैहरियां गांव की रहने वाली है. युवती अम्ब कॉलेज में ही पढ़ाई कर रही थी और करीब 15 दिन से गायब थी. युवक आईटीआई करने के बाद अम्ब में ही आट्टा चक्की चला रहा था. गत 8 फरवरी को युवती के परिजनों ने पुलिस थाना अम्ब में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आज एक व्यक्ति जंगल से लकड़ियां लाने के लिए गया हुआ था. उस समय युवक व युवती के शव एक साथ पड़े हुए दिखे. इसके बाद उसने इसकी सूचना अम्ब पुलिस को दी गई.
पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही निरीक्षण