हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJYM का नेता प्रतिपक्ष पर आरोप, बल्क ड्रग पार्क को दूर करने की रच रहे साजिश अग्निहोत्री - leader of opposition mukesh agnihotri news

हिमाचल भाजयुमो की हरोली इकाई ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर बल्क ड्रग पार्क का विरोध करने के आरोप लगाते हुए हरोली उप मंडल मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार हरोली उपमंडल में 10 से 15 हजार करोड़ रुपए का बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट लाने के प्रयास कर रही है लेकिन नेता प्रतिपक्ष इस बल्क ड्रग पार्क को हर हथकंडा अपना कर विरोध करते हुए हरोली से यह प्रोजेक्ट दूर करने की साजिश रच रहे हैं.

Agnihotri plotting to remove bulk drug park from una said bjym leader
BJYM का नेता प्रतिपक्ष आरोप, बल्क ड्रग पार्क को दूर करने की रच रहे साजिश अग्निहोत्री

By

Published : Dec 17, 2020, 9:23 PM IST

ऊनाः हिमाचल भाजयुमो की हरोली इकाई ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर बल्क ड्रग पार्क का विरोध करने के आरोप लगाते हुए हरोली उप मंडल मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. भाजयुमो नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेताओं पर विकास में रोड़े अटकाने के आरोप जड़े हैं.

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की वजह से अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट हरोली से छिना तो वह कांग्रेसी नेताओं का घर से निकलना भी दूभर कर देंगे. युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल सैनी और हरोली मंडल अध्यक्ष रजत राणा की अगुवाई में दर्जनों युवाओं ने रोष रैली निकालते हुए कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पुतला जलाकर अपना विरोध जताया.

नेता प्रतिपक्ष बल्क ड्रग पार्क को दूर करने की रच रहे साजिश

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार हरोली उपमंडल में 10 से 15 हजार करोड़ रुपए का बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट लाने के प्रयास कर रही है लेकिन नेता प्रतिपक्ष इस बल्क ड्रग पार्क को हर हथकंडा अपना कर विरोध करते हुए हरोली से यह प्रोजेक्ट दूर करने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के आने से जहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की आस जगी है. वहीं, क्षेत्र का भी इस प्रोजेक्ट से काफी विकास होने की उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ेंःजल निगम ने थमाया पानी का 12 हजार का बिल, MLA बोले: 8 दिन में कोई इतना पानी कैसै खर्च करेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details