ऊनाः हिमाचल भाजयुमो की हरोली इकाई ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर बल्क ड्रग पार्क का विरोध करने के आरोप लगाते हुए हरोली उप मंडल मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. भाजयुमो नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेताओं पर विकास में रोड़े अटकाने के आरोप जड़े हैं.
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की वजह से अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट हरोली से छिना तो वह कांग्रेसी नेताओं का घर से निकलना भी दूभर कर देंगे. युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल सैनी और हरोली मंडल अध्यक्ष रजत राणा की अगुवाई में दर्जनों युवाओं ने रोष रैली निकालते हुए कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पुतला जलाकर अपना विरोध जताया.