ऊना:जिला ऊना के भाजपा कार्यालय में चल रही प्रदेश भाजपा कार्यसमिति बैठक के दौरान वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा राजनीतिक प्रस्ताव लाने वाली है. इस प्रस्ताव के तहत वर्तमान सरकार द्वारा सत्ता संभालने के तुरंत बाद प्रदेश की जनता पर बढ़ाए गए महंगाई के बोझ को लेकर मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. इस बात का खुलासा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश कार्यसमिति के दौरान शनिवार को की गई पत्रकार वार्ता में किया.
प्रदेश कार्यसमिति के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में हिमाचल प्रदेश को रेल विस्तार के लिए की गई विशेष व्यवस्था पर आभार प्रकट किया. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी खुलासा किया कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर भी विचार मंथन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर हार के संबंध में मंडल स्तर से रिपोर्ट मिल चुकी है. वहीं, कुछ अन्य स्थानों से इस पर रिपोर्ट मिलना बाकी है जिसको लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बदले की भावना से किए संस्थान बंद- उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महज 45 दिन के सरकार के कार्यकाल के दौरान बदले की भावना से काम किया गया है. जिसमें करीब 619 पूर्व सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद करने का काम शामिल है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वैट को बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर महंगाई के बोझ को बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में महंगाई-महंगाई का राग अलाप रहे हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश में सत्ता प्राप्ति के तुरंत बाद जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने पर आमादा है.
यहां तक कि मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश की जनता को और महंगाई के लिए तैयार रहने की बातें जगह-जगह करते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नई नवेली सरकार ने डीजल के दाम में 3 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी करने के साथ-साथ खाद्य तेल के दाम 9 रुपये प्रतिलीटर तक बढ़ा दिए हैं. कांग्रेस की सरकार ने आयुष्मान और हिम केयर जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बंद किया, सीमेंट उद्योगों में चल रहे विवाद को सुलझाने में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. जिसके कारण हजारों परिवारों की रोजी-रोटी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.