हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव लाएगी भाजपा, महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोलेगी BJP - BJP State Working Committee meeting in una

हिमाचल के जिला ऊना में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा राजनीतिक प्रस्ताव लाने वाली है. इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. (Suresh Kashyap on Sukhvinder govt) (BJP State Working Committee meeting in una)

BJP State Working Committee meeting4
प्रदेश कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव लाएगी भाजपा.

By

Published : Feb 4, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 6:48 PM IST

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप.

ऊना:जिला ऊना के भाजपा कार्यालय में चल रही प्रदेश भाजपा कार्यसमिति बैठक के दौरान वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा राजनीतिक प्रस्ताव लाने वाली है. इस प्रस्ताव के तहत वर्तमान सरकार द्वारा सत्ता संभालने के तुरंत बाद प्रदेश की जनता पर बढ़ाए गए महंगाई के बोझ को लेकर मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. इस बात का खुलासा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश कार्यसमिति के दौरान शनिवार को की गई पत्रकार वार्ता में किया.

प्रदेश कार्यसमिति के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में हिमाचल प्रदेश को रेल विस्तार के लिए की गई विशेष व्यवस्था पर आभार प्रकट किया. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी खुलासा किया कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर भी विचार मंथन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर हार के संबंध में मंडल स्तर से रिपोर्ट मिल चुकी है. वहीं, कुछ अन्य स्थानों से इस पर रिपोर्ट मिलना बाकी है जिसको लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बदले की भावना से किए संस्थान बंद- उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महज 45 दिन के सरकार के कार्यकाल के दौरान बदले की भावना से काम किया गया है. जिसमें करीब 619 पूर्व सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद करने का काम शामिल है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वैट को बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर महंगाई के बोझ को बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में महंगाई-महंगाई का राग अलाप रहे हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश में सत्ता प्राप्ति के तुरंत बाद जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने पर आमादा है.

यहां तक कि मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश की जनता को और महंगाई के लिए तैयार रहने की बातें जगह-जगह करते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नई नवेली सरकार ने डीजल के दाम में 3 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी करने के साथ-साथ खाद्य तेल के दाम 9 रुपये प्रतिलीटर तक बढ़ा दिए हैं. कांग्रेस की सरकार ने आयुष्मान और हिम केयर जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बंद किया, सीमेंट उद्योगों में चल रहे विवाद को सुलझाने में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. जिसके कारण हजारों परिवारों की रोजी-रोटी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

जनता के हित वाला केंद्रीय बजट-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट पूरी तरह जनता के हित में है. केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों को ध्यान में रखते हुए इस बार बजट पेश किया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे में 2.4 लाख करोड़ का बजट प्रावधान किया है, आज तक का सबसे बड़ा रेल बजट है. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहेंगे कि भानुपल्ली बिलासपुर लेह रेल परियोजना के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

वहीं, चंडीगढ़ बद्दी के लिए 450 करोड़ और नंगल तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 452 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जबकि उनके अपने लोकसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली कालका शिमला रेल लाइन पर हाइड्रोजन ट्रेन के लिए भी 870 करोड़ का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेल विस्तार भाजपा सरकार के केंद्र में सत्ता में आने के बाद ही संभव हो पाया है.

चुनावों में मिली हार पर हो रहा मंथन- विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि इस मसले में पार्टी द्वारा व्यापक विचार मंथन किया जा रहा है. जिसके चलते कई मंडल इकाइयों द्वारा हार के कारणों की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी गई है, जबकि कुछ जगहों से इसकी रिपोर्ट आना बाकी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी जगह से रिपोर्ट आने के बाद इस मसले पर विश्लेषण किया जाएगा. उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि नि:संदेह विधानसभा चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें:भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेल प्रोजेक्ट को 1000 करोड़, रेल बजट में हिमाचल के लिए सुखद खबर

Last Updated : Feb 4, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details