ऊना:हिमाचल प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक रविवार को जागो, उठो और लक्ष्य प्राप्ति की तरफ तब तक बढ़ते रहो जब तक उसे हासिल न कर लो संकल्प के साथ संपन्न हुई. विधानसभा चुनाव में मिली हार को भुलाकर पार्टी अब वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव पर न केवल फोकस करेगी बल्कि उसमें प्रदेश में बड़ी जीत को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी.
केंद्र सरकार द्वारा देशभर में गरीब कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाएं इस जीत का आधार बनेगी और इन्हीं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में फैसला लिया गया है. रविवार दोपहर बाद प्रदेश कार्यसमिति संपन्न हुई और तमाम नेता अपने-अपने क्षेत्रों की तरफ रवाना भी हो गए हैं. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए.
पहले प्रस्ताव में केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया. जबकि दूसरे राजनीतिक प्रस्ताव में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल को लेकर भी रणनीति तय हुई है. प्रदेश कार्यसमिति में प्रमुख प्रस्तावक के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रदेश भाजपा ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है.