हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए फील्ड में जुटी BJP, इस दिन से शुरू होगा भाजपा का प्रचार अभियान

हिमाचल बीजेपी अब प्रचार प्रसार की रणनीति निर्धारित करने में जुट गयी है. इसी के मद्देनजर ऊना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में पार्टी मीटिंग हुई.

By

Published : Mar 18, 2019, 7:06 PM IST

ऊना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में भी राजनीतिक रणभूमि राजनीति के युद्ध के लिए तेजी से तैयार हो रही है. गौरतलब है कि प्रदेश में अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा. लेकिन, इस चुनावी रणभूमि में भी बीजेपी प्रचार और प्रसार में जुट गई है.
कांग्रेस अभी अपने उम्मीदवार के नाम टटोलने पर ही अटकी हुई है. वहीं, बीजेपी के सभी संभावित उम्मीदवार लगभग तय नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि हिमाचल बीजेपी अब प्रचार प्रसार की रणनीति निर्धारित करने में जुट गयी है. इसी के मद्देनजर ऊना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में पार्टी मीटिंग हुई.

लोकसभा चुनाव के लिए फील्ड में जुटी BJP

बीजेपी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस 23 मार्च से जोर-शोर से शुरू करेगी, पार्टी अपने अभियान के पहले चरण में 23 मार्च से पार्टी स्थापना दिवस 6 अप्रैल तक घर घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करेगी. इस अभियान के तहत पार्टी ने घर-घर जाकर पार्टी के झंडे, स्टिकर और अन्य सामग्री पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि पार्टी 23 मार्च से 6 अप्रैल की इस समय अवधि में घर घर में पार्टी झंडे, स्टिकर व अन्य सामग्री पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सांसद एवं पूर्व सीएम शांता कुमार द्वारा गद्दी समुदाय पर की गई टिप्पणी को कांग्रेस द्वारा मुद्दा बनाये जाने पर इसे कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता का परिचय बताया. उन्होंने बताया कि शांता कुमार ने ही गद्दी समुदाय को एसटी का दर्जा दिलाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details