हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रवक्ता का नेता विपक्ष पर पलटवार, कहा- उधार लेकर घी पीने वाले अपने दिन कर रहे याद - ऊना

भाजपा प्रवक्ता एवं उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष नेता उधार लेकर घी पीने वाले अपने दिनों को याद कर रहे हैं.

राम कुमार, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

By

Published : Feb 11, 2019, 6:05 PM IST

ऊनाः भाजपा प्रवक्ता एवं उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के ब्यान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष नेता उधार लेकर घी पीने वाले अपने दिनों को याद कर रहे हैं.

राम कुमार, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

राम कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कर्ज लेकर भी कई घोटाले किये, लेकिन भाजपा सरकार अगर कर्ज ले भी रही है तो उससे जनकल्याण के काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की 5 साल (2012 से 2017) तक सरकार रही तो 28 हजार करोड़ का कर्जा लिया. इस कर्जे से प्रदेश में लोगों के हित के लिए कोई भी काम नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में कर्जा लेकर ऐसे भवन बनाए, जिसका आजतक कभी इस्तेमाल भी नहीं किया गया.

राम कुमार, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा (वीडियो)

राम कुमार ने कहा कि यदि भाजपा सरकार कर्ज ले भी रही है तो वह एक-एक पैसा गरीब, किसान बागवानों पर खर्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details