हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'खनन में मुकेश अग्निहोत्री के बिट्टू-पप्पू का होता था शेयर, आज सता रही स्वां नदी की चिंता' - ईटीवी भारत

बीजेपी प्रवक्ता राम कुमार ने ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के जयराम सरकार के खिलाफ दिए गए खनन माफिया वाले बयान पर पलटवार किया है. राम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला में खनन माफिया को खड़ा करने के पीछे मुकेश अग्निहोत्री का हाथ है.

राम कुमार बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Jul 14, 2019, 11:54 AM IST

ऊना: बीजेपी प्रवक्ता राम कुमार ने ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के जयराम सरकार के खिलाफ दिए गए खनन माफिया वाले बयान पर पलटवार किया है. राम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला में खनन माफिया को खड़ा करने के पीछे मुकेश अग्निहोत्री का हाथ है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि साल 2013 से पहले ऊना जिला में सिर्फ10 खनन पट्टे स्वीकृत थे, लेकिन मुकेश अग्निहोत्री के औद्योगिक मंत्री बनते ही उन्होंने जिला में 52 खनन पट्टों को अनुमति दी थी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत हुए खनन पट्टों में मुकेश अग्निहोत्री ने अपने चहेतों को मुफ्त में साझेदारी दी थी. बता दें कि जिला ऊना में बढ़ते खनन माफिया के कारोबार को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं, जहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर खनन माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे.

राम कुमार बीजेपी प्रवक्ता

वहीं, भाजपा ने जिला ऊना में खनन माफिया को बढ़ावा देने के लिए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राम कुमार ने कहा कि आज मुकेश अग्निहोत्री को स्वां नदी की बहुत चिंता सता रही है, लेकिन जब वो खुद औद्योगिक मंत्री रहे तो उन्होंने इसी स्वां नदी में पांच साल के अपने कार्यकाल में 52 खनन पट्टों को खोलने की अनुमति दी थी, जिनमें हरोली क्षेत्र में 27 और ऊना में 25 खनन पट्टे खोले गए थे, जिसमें कहीं न कहीं कांग्रेस का राजनितिक संरक्षण दिखता है.

हाल ही में संतोषगढ़ में खनन रोकने गई हिमाचल पुलिस को पंजाब पुलिस के रोकने और हथियारों से लैस पंजाब के खनन माफिया के हिमाचल पुलिस को धमकाने के आरोप पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा पर आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details