ऊना: बीजेपी प्रवक्ता राम कुमार ने ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के जयराम सरकार के खिलाफ दिए गए खनन माफिया वाले बयान पर पलटवार किया है. राम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला में खनन माफिया को खड़ा करने के पीछे मुकेश अग्निहोत्री का हाथ है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि साल 2013 से पहले ऊना जिला में सिर्फ10 खनन पट्टे स्वीकृत थे, लेकिन मुकेश अग्निहोत्री के औद्योगिक मंत्री बनते ही उन्होंने जिला में 52 खनन पट्टों को अनुमति दी थी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत हुए खनन पट्टों में मुकेश अग्निहोत्री ने अपने चहेतों को मुफ्त में साझेदारी दी थी. बता दें कि जिला ऊना में बढ़ते खनन माफिया के कारोबार को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं, जहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर खनन माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे.