हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

370 पर बोले सतपाल सत्ती, देश के लिए नासूर बन चुका था ये अनुच्छेद - BJP public awareness campaign

भाजपा ने अनुच्छेद 370 और 35A को लेकर शुरू किये जनजागरण अभियान के तहत ऊना में भी कार्यक्रम का आयोजन किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री का जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A पर लिया गया फैसला सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यह धारा देश के विकास के लिए नासूर बन चुकी थी.

awareness campaign on Articles 370

By

Published : Sep 20, 2019, 4:52 PM IST

ऊना: अनुच्छेद 370 और 35A को लेकर शुरू किये जनजागरण अभियान के तहत बीजेपी ने ऊना में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे. साथ ही घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग ने भी मुख्य वक्ता के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

सत्ती ने कहा कि भाजपा का जनजागरण अभियान सभी मंडलों में चलाया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म करने की जरूरत क्यों थी.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री का जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A पर लिया गया फैसला सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यह धारा देश के विकास के लिए नासूर बन चुकी थी. सतपाल सती ने कहा कि लोगों को अनुच्छेद 370 और 35A को लेकर जागरूक करने के लिए भाजपा जन जागरण अभियान चला रही है. इससे आम लोगों को भी इस बारे में जानकारी मिलेगी.

इस दौरान विधायक राजेंद्र गर्ग ने भाजपा कार्यकर्ताओं से लोगों को अनुच्छेद 370 और 35A के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: अवैध शराब और खनन करते हैं सतपाल सत्ती के रिश्तेदार, मुझ पर बदले की भावना से हो रही कार्रवाई- रायजादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details