हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुटलैहड़ महिला संगम कार्यक्रम: हर क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को केंद्रीय मंत्रियों ने सराहा, ये बातें भी कही - कुटलैहड़ महिला संगम कार्यक्रम

ऊना जिले की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बसाल में सोमवार को महिला संगम कार्यक्रम का आयोजन किया (BJP Mahila Sangam program in kutlehar) गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने जहां हिमाचल प्रदेश की महिला शक्ति के हर क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए सराहना की, वहीं दूसरी ओर स्मृति ईरानी को अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार का बड़ा विकेट गिराने वाली बताया. पढ़ें पूरी खबर...

कुटलैहड़ में महिला संगम कार्यक्रम
कुटलैहड़ में महिला संगम कार्यक्रम

By

Published : Oct 10, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 8:19 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय ऊना के समीपवर्ती एवं कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बसाल में सोमवार को महिला संगम सम्मेलन का आयोजन किया (BJP Mahila Sangam program in kutlehar) गया. इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां पर महिला शक्ति का सर्वोच्च योगदान हर क्षेत्र में देखने को मिलता (Smriti irani in UNA) है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, लेकिन आज करीब 60 फीसदी महिलाएं ही पंचायती राज संस्थाओं में चुनकर आगे आई हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भी महिला सशक्तिकरण को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना मजबूत समाज की कल्पना नहीं की जा सकती.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

वहीं, महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में फर्क इतना है कि कांग्रेस सत्ता के लिए यात्रा कर रही है और भाजपा सेवा के लिए विकास की यात्रा पर निकली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की महिला शक्ति ने जिस प्रकार स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया है, वह अभूतपूर्व है.

उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भवती महिलाओं को उनके खातों में 6 हजार रुपए प्रदान करते हुए उपचार को सरल बनाया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही मातृ वंदना, योजना आयुष्मान और हिम केयर आदि योजनाओं के चलते हिमाचल प्रदेश में लाखों लोगों को लाभ मिला है और इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से भी प्रदेश के किसान लाभांवित हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विशेष लगाव रखती है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए भी महिला शक्ति को अग्रिम बधाई दे डाली. इस मौके पर राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर और RSS पर की गई टिप्पणी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानते ही नहीं है. इसलिए वह किसी पर भी कोई भी टिप्पणी कर जाते हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न तो इस देश के इतिहास को समझते हैं और न ही उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी समझा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि वह केवल मात्र सत्ता प्राप्ति के लिए यात्राएं करते हैं. राहुल गांधी का पूरा जीवन अपने ही परिवार का महिमामंडन करने में बीत (Smriti irani on Rahul gandhi) गया. ऐसे में राहुल गांधी जैसे नेता से इसी प्रकार की टिप्पणियों की अपेक्षा की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:अमेठी में राहुल गांधी को हराकर बदला था रिवाज, हिमाचल में भी अब बदलेगा: स्मृति ईरानी

Last Updated : Oct 10, 2022, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details