ऊना: छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सिविल अस्पताल ऊना पहुंचकर धर्मपत्नी सहित कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण करवाया. इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने जिलावासियों से भी वैक्सीनेशन करवाने की अपील की.
वैक्सीनेशन के बाद सत्ती ने कहा कि यह टीका भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार किया है. यह वैक्सीन पूरी तरह से भरोसेमंद है. हर व्यक्ति को महामारी से बचाव के लिए कवच के रूप में यह टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होने का आह्वान भी किया.
वैक्सीनेशन में प्रदेश में पहले स्थान पर ऊना: सत्ती
सतपाल सत्ती ने कहा कि जिला ऊना वैक्सीनेशन में हिमाचल प्रदेश में पहले स्थान पर है, जिससे साफ है कि लोग वैक्सीनेशन करवाने के लिए रूचि ले रहे हैं. सत्ती ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि कोविड से चल रही जंग से जल्द जीता जा सके.
इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष ने अस्पताल के ही हड्डी रोग विभाग में शल्य चिकित्सा के लिए स्थापित की गई आधुनिक तकनीकों से लैस सी आर्म मशीन का लोकार्पण किया. सी आर्म मशीन मशीन से हड्डी रोग विशेषज्ञों को रोगियों का उपचार और ऑपरेशन करवाने में काफी सहायता मिलेगी. वहीं, किसी भी प्रकार के हादसे में टूटी हुई हड्डियों को सरलता से जोड़ा जा सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने लेप्रोस्कॉपी विभाग में भी नए उपकरणों का निरीक्षण करने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश