ऊना: भारतीय जनता पार्टी जिला ऊना की जन आक्रोश रैली शनिवार को जिला मुख्यालय के MC पार्क के समीप आयोजित की गई. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आक्रोश रैली के मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रामकुमार और जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा और सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आक्रोश रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें नए जोश का संचार किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूदा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब महज 3 महीने के कार्यकाल में जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर चुकी है तो समझा जा सकता है कि सरकार किस तरह से काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी की आक्रोश रैली का आयोजन शनिवार को जिला मुख्यालय के MC पार्क के बाहर किया गया. प्रदेश सरकार के खिलाफ आयोजित की गई इस Rally में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की और जमकर सुक्खू सरकार के खिलाफ गरजे.
सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व CM धूमल ने कहा कि महज 3 माह के कार्यकाल में पब्लिक सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है तो समझा जा सकता है कि मौजूदा गवर्नमेंट का कार्यकाल किस तरह का है. पूर्व CM धूमल ने कहा कि जब भी नई सरकार बनती है तो जनता को उम्मीद रहती है कि नई सरकार जनता को कुछ नया देगी, लेकिन यह अजीबोगरीब सरकार है. जिसने आते ही पूर्व सरकार के द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद किया है और जनता को दिए गए तोहफों को छीना है. उन्होंने कहा कि साल 2022 में पूर्व BJP सरकार द्वारा खोले गए सभी संस्थानों को Denotify किया गया है.