ऊना: हमीरपुर संसदीय से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार किया. इस दौरान अनुराग ने करीब एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया.
विपक्ष पर जमकर बरसे अनुराग चिंतपूर्णी में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के समय 400 सीट पर धाक जमाने वाली कांग्रेस आज 44 सीट पर सिमट कर रह गई है और आज कांग्रेस सिर्फ वोट कटवा पार्टी बनकर रह गई है.
विपक्ष पर जमकर बरसे अनुराग अनुराग ने कहा कि कांग्रेस आज भी जातिवाद और संप्रदायवाद की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज देशद्रोहियों के साथ खड़ी है. उन्होंने राहुल गांधी के देशद्रोहियों के साथ होने का दावा करते हुए कांग्रेस के पहले ही देश के विभाजन की बात करने वालों के साथ होने की बात कही.
अनुराग ने एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों पर हमले और अजहर मसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित होने पर कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस इस बात से हैरान है कि जो वे पिछले कई दशकों से नहीं कर पाए वो मोदी सरकार ने कर के दिखाया है.