हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में कल से शुरू होगी BJP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठकें, आज शाम कोर कमेटी की मीटिंग - himachal latest news

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर भाजपा कार्यालय पूरी तरह से सज गया है. 4 और 5 फरवरी को प्रदेश कार्य समिति की बैठकों के दौर शुरू होंगे. वहीं, आज शाम को कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. (BJP State working Committee Meeting in Una) (BJP Core Group Meeting in Una)

BJP State working Committee Meeting in Una.
प्रदेश कार्यसमिति बैठक के लिए सजा भाजपा कार्यालय.

By

Published : Feb 3, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 3:16 PM IST

ऊना में आज होगी भाजपा की कोर कमेटी की मीटिंग.

ऊना:हिमाचल प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति बैठक ऊना जिला मुख्यालय में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय में आयोजित की जाएगी. प्रदेश कार्यसमिति बैठक के लिए भाजपा कार्यालय को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है. वहीं, रात्रि के समय रंग-बिरंगी लाइटों से रोशनी का प्रबंध भी किया गया है. प्रदेश कार्यसमिति में जुटने वाले भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं की व्यवस्थाओं को लेकर भी स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा तय की गई रूपरेखा के मुताबिक प्रबंधन किया जा रहा है.

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता इस बैठक में जुटने वाले हैं. भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होने से पूर्व शुक्रवार देर शाम को कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसी के बाद 4 और 5 फरवरी को प्रदेश कार्य समिति की बैठकों के दौर शुरू होंगे.

प्रदेश कार्यसमिति बैठक के लिए सजा भाजपा कार्यालय.

इससे पूर्व 4 फरवरी को ही प्रदेश भाजपा के तमाम पदाधिकारियों की एक अहम बैठक होगी. जिसके बाद प्रदेश कार्यसमिति में सब को बैठाया जाएगा. प्रदेश कार्यसमिति में हिमाचल प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा के साथ-साथ वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी एजेंडा तय किए जाएंगे, जबकि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए बजट और इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले बजट को लेकर भी प्रदेश भाजपा द्वारा रूपरेखा तय करेगी.

प्रदेश कार्यसमिति बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व शुक्रवार को ही जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचने लगे हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को लेकर जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति से पूर्व शुक्रवार देर शाम प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी जिसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भाग लेगा. शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की अहम बैठक होगी.

ऊना में कल से शुरू होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठकें.

लोकसभा चुनाव जीतने का दावा-जिसके बाद शनिवार को और रविवार को प्रदेश कार्यसमिति के दो अहम सत्र आयोजित किए जाएंगे. एक सवाल का जवाब देते हुए त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस बेहद कांटेदार मुकाबले से निकले हैं, जिसमें प्रदेश भर में भाजपा केवल मात्र 36000 मतों से कांग्रेस से हारी है यदि वोट प्रतिशतता की बात की जाए तो उसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच केवल मात्र दशमलव 9 का अंतर है. त्रिलोक जम्वाल ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार चारों सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति बैठक में इसी चीज को लेकर पूरी रूपरेखा तय की जा रही है.
ये भी पढ़ें:कांगड़ा और किन्नौर के विधायकों ने बताईं अपनी प्राथमिकताएं, CM बोले- गुड गर्वनेंस के लिए गुड गर्वनमेंट जरूरी

Last Updated : Feb 3, 2023, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details