हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी और करणी सेना का शिवसेना नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन, संजय राऊत का फूंका पुतला - Karni Sena

कंगना रनौत के समर्थन में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. ऊना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद संजय राऊत का पुतला फूंका. साथ ही संजय राऊत के पुतले की शव यात्रा निकाली और शिवसेना नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

protest against Shiv sena
शिवसेना के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Sep 12, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 2:15 PM IST

ऊना:कंगना रनौत के समर्थन में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. ऊना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद संजय राऊत का पुतला फूंका. साथ ही संजय राऊत के पुतले की शव यात्रा निकाली और शिवसेना नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कंगना के खिलाफ शिवसेना और कांग्रेस की सोची समझी साजिश बताया. साथ ही कंगना के ऑफिस को फिर से नया बनाने की मांग की. ऐसा न होने पर आंदोलन को और तेज करने की बात कही.

वीडियो.

इसी के तहत ऊना में भी बीजेपी युवा ब्रिगेड ने शिवसेना नेताओं के पुतले के साथ उनकी शव यात्रा निकाली. बाद में उनके पुतलों को दहन किया. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के युवा नेताओं ने शिवसेना और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गौरतलब है कि अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद शिवसेना और कंगना रनौत के बीच सीधी टक्कर के हालात बन गए हैं. इस पूरे मामले में जहां शिवसेना की आलोचना हो रही है. वहीं, कंगना को जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है. बीजेपी के अलावा कई धार्मिक और सामाजिक संगठन भी कंगना के पक्ष में उतर आए हैं. विशेष रूप से कंगना के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में उन्हें अप्रत्याशित रूप से समर्थन मिल रहा है.

बीजेपी की माने तो कंगना के साथ आज देश खड़ा है. साथ ही शिवसेना का चेहरा लोगों के सामने बेनकाब हुआ है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के नेताओं से इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने की बात कही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नेताओं से पूछा है कि वो हिमाचल की बेटी के साथ है या फिर शिवसेना के साथ, ताकि दुनिया को इनकी भी सच्चाई का पता लग सके. वहीं, बीजपी ने कंगना के ऑफिस को दोबारा से नया न बनाने पर शिवसेना के खिलाफ उग्र अंदोलन करने की बात कही है.

वहीं, करनी सेना ने भी शिवसेना और संजय राऊत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका. साथ ही हिमाचल की बेटी के हक में अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटी रानी झांसी की तरह है. वो हार मानने वालों में से नहीं है, लेकिन आज देश कंगना के साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की बेटी पर कांग्रेस की सियासी मजबूरी, कंगना के खिलाफ खुलकर बोलने से बच रहे हैं कांग्रेस नेता

Last Updated : Sep 12, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details