हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग'! भाजपा व भाजयुमो का ऊना में जागरूकता अभियान, सतपाल सत्ती ने लोगों से की ये अपील - una latest news

ऊना में भारतीय जनता पार्टी और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कोरोना को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान शुरू करते हुए लोगों को इस नए हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया. साथ ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लोगों से सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील की. छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी पहल करते हुए अपने निजी मोबाइल नंबर को हेल्पलाइन नंबर के रूप में जारी कर दिया है.

BJP and BJYM start awareness campaign on Corona
फोटो

By

Published : May 3, 2021, 5:53 PM IST

ऊनाः सोमवार को जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कोरोना को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान शुरू करते हुए लोगों को इस नए हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया. वहीं, कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए भी सावधानी बरतने की अपील की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आईएसबीटी समेत जिला के प्रमुख बाजारों में लोगों को इस जागरूकता के तहत पत्रक बांटे. इस कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विनय शर्मा ने की.

मदद के लिए सतपाल सिंह सत्ती ने निजी मोबाइल नंबर किया जारी

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न संस्थाएं भी प्रशासन और सरकार के साथ कंधा मिलाते हुए जागरूकता अभियान में जुटी हैं. अब इसी कड़ी में छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी पहल करते हुए अपने निजी मोबाइल नंबर को हेल्पलाइन नंबर के रूप में जारी कर दिया है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण झेल रहे लोगों की मदद के लिए यह फैसला लिया. वहीं, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि संक्रमण झेल रहे जो मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उन्हें यदि किसी प्रकार की कोई मदद की जरूरत पड़ती है तो वे पत्रक पर दिए गए मोबाइल नंबर के साथ सतपाल सिंह सत्ती के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

लोगों को संक्रमण के प्रति किया जा रहा जागरूक

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विनय शर्मा ने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती की अगुवाई में भाजपा के कार्यकर्ता संक्रमण काल में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए व्यापक अभियान चलाएंगे. वहीं, इसके अलावा लोगों को संक्रमण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग कोक कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोविड-19 की रोकथाम में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने अब तक किसानों से खरीदी 1367 मीट्रिक टन गेहूं, 31 मई तक होगी खरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details