हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में दर्दनाक हादसा, कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत - Sub-Division Bangana

ऊना में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में बाइक सवार 1 युवक की मौत हो गई है जबकि 1 युवक घायल हुआ है. हादसा उपमंडल बंगाणा के जोल-तलमेहड़ा मार्ग पर हुआ. हादसा तब हुआ जब एक कार चालक अपनी गाड़ी को रिवर्स कर रहा था, उसी दौरान युवकों की बाइक गाड़ी की चपेट में आ गई.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 3, 2021, 8:01 PM IST

ऊना:उपमंडल बंगाणा के तहत जोल-तलमेहड़ा मार्ग पर पेश आए सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई जख्मी हो गया है. मृतक की पहचान डीहर निवासी विवेक शर्मा के रूप में हुई है. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर विवेक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

रिवर्स हो रही कार की चपेट में आई बाइक

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह विवेक शर्मा अपने चचेरे भाई निखिल शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर टाहलीवाल स्थित कंपनी में कार्य के लिए जा रहा था. बाइक सदा शिव मंदिर के गेट के समीप रिवर्स हो रही एक कार की चपेट में आ गई.

हादसे में बाइक सवार 1 युवक की हुई मौत

हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया. अस्पताल से विवेक को गंभीर हालत में होशियापुर रेफर कर दिया गया, लेकिन होशियारपुर में उपचार के दौरान विवेक की मृत्यु हो गई. वहीं पर निखिल शर्मा का उपचार जारी है.

कार चालक के खिलाफ दर्ज किया गया मामला

डीएसपी ऊना रमाकांत ठाकुर का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घायल युवक का उपचार जारी है. उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:कल बिलासपुर आ रहे हैं नड्डा, बगावत की चिंगारी पर डालेंगे पानी...उपचुनाव पर भी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details