ऊना:थाना ऊना के तहत समूरकलां में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. दरअसल यहां एक बाइक नीलगाय से जा टकराई. बाइक चालक बेटे के साथ पीछे मां बैठी थी. जिसकी हादसे में मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान गुरमीतो देवी (58 वर्षीय) पत्नी मोहिंद्र सिंह निवासी मोहखास, तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम को गुरमीतो देवी अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार हो ऊना से घर की तरफ जा रही थी. समूर कलां में पहुंचने पर अचानक बाइक के आगे नीलगाय आ गई. बाइक चला रहे गुरमीतो देवी के बेटे को ब्रेक तक लगाने का मौका नहीं मिला. जिसके चलते बाइक नीलगाय से जा टकराई. टक्कर के चलते मां-बेटे बाइक से नीचे गिर गए. आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ भाग गए और उन्होंने घायल मां-बेटे को उठाया. हादसे में घायल गुरमीतो देवी को बेटे व स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.