हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के कबाड़ी में बंदरों की टोली आने से अनियंत्रित हुआ बाइक चालक, हालत नाजुक - Uncontrolled motorcycle due to monkeys

ऊना की कबाड़ी सड़क मार्ग पर बंदरों का झुंड आने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और उसपर सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं.

कबाड़ी में बंदरों की टोली से अनियंत्रित हुआ बाइक चालक

By

Published : Oct 5, 2019, 8:12 AM IST

ऊना: जिला ऊना में बंदरो के आतंक से लोग परेशान हैं. हालात ये हैं कि यहां बंदरों की टोलियां आम लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रही हैं. बंगाणा के कबाड़ी सड़क मार्ग पर बंदरों की टोली आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक इसी तरह बंदरों के हमले का शिकार हो गया.

जानकारी के मुताबिक जब युवक सड़क मार्ग से जा रहा था तो बंदरों के झुंड आने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान कुलदीप चंद निवासी कोटला कलां के रूप में हुई है.

कुलदीप मोटरसाइकिल पर सवार होकर कबाड़ी से जा रहे थे. आचानक सड़क पर बंदरों का झुंड आ गया. कुलदीप चंद झुंड को देख कर घबरा गए और मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया. हादसे में कुलदीप को गंभीर चोटें आई है.

गंभीर हालत में उन्हें बंगाणा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने कुलदीप की हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है. वहीं, एएसपी विनोद कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details