ऊना: जिला के मैहतपुर में भटौली पंचायत सिलाई केंद्र में जिला परिषद सदस्य की ओर से सिलाई मशीनें वितरित की गई. यह सिलाई केंद्र महिलाओं के उत्थान के लिए पंचायत में चलाया जा रहा है, जिसमें दर्जनों ग्रामीण महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर रही हैं.
मैहतपुर के सीमावर्ती गांव भटौली सिलाई केंद्र को तीन सिलाई मशीनें और एक पेडल मशीन मिल गई है. भटौली सिलाई केंद्र की अध्यापिका लक्ष्मी देवी ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ के समक्ष रायपुर सहोड़ां वार्ड नंबर 10 से केंद्र में सिलाई मशीनें ना होने की समस्या से अवगत करवाया था.
सिलाई केंद्र को सिलाई मशीनें और पेडल मशीन मिलने से सिलाई सीखने आने वाली युवतियों एवं महिलाओं को सुविधा मिल सकेगी. भटौली में इन मशीनों से लगभग 200 महिलाएं लाभान्वित होंगी. जिला परिषद पंकज सहोड़ ने कहा है कि जिला परिषद वार्ड नंबर-10 के तहत आने वाले क्षेत्र में विकास के मध्यनजर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें:कल एक दिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचेंगे अनुराग ठाकुर, दिशा बैठक की करेंगे अध्यक्षता
इस कड़ी में भटौली गांव में विभिन्न विकास कार्यों के लिए जिला परिषद ऊना के माध्यम से पंचायत को गली निर्माण के लिए 23 लाख 5000 राशि, भटौली प्राइमरी स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए 20 हजार के डेस्क और मिडिल स्कूल भटौली को 25 हजार, गलियों में एलईडी लाइट्स के लिए 18,500 रुपये और गांव में सार्वजनिक स्थलों में लोगों को बैठने के लिए पब्लिक बेंच के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है.
पंकज सहोड़ ने कहा कि 50 हजार रुपये की जिला परिषद ऊना से ब्लॉक ऊना और पंचायत की ओर से राशि को खर्च करने की आगामी कार्रवाई की जाएगी. सिलाई केंद्र पर उभर रही प्रतिभाओं के लिए सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक मदद कर सकती हैं. प्रदेश और केंद्र सरकार के प्रयासों से महिलाओं का उत्थान हो रहा है.
पढ़ें:ऊना के सरकारी स्कूलों में असुरक्षित भवन होंगे चिन्हित, बनेंगी नए इमारतें:सत्ती