ऊना: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरोली में स्वास्थ्य विभाग ने बेड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखित तौर पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई है.
जिला में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में डेडीकेटेड कोविड सेंटर में बेड बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है. इसके अलावा पालकवाह में ये संख्या बढ़ाने पर स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है. इसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखित तौर पर सूचित किया गया है.
हरोली डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में पहले 30 बेड थे, जो अब 35 होने वाले हैं. डेडीकेटेड कोविड सेंटर में हाई फ्लो ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. इसके लिए निजी कंपनियों से टाइ अप किया गया है. इस पर काम चल रहा है.
बता दें कि हरोली में यह सुविधा उपलब्ध है इसके बाद पालकवाह में भी इसे इंस्टॉल किया जा रहा है. सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कोविड डेडीकेटेड सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाने का प्रयास लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि भविष्य में और अधिक बेड बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.