ऊना:थाना मैहतपुर क्षेत्र के जखेड़ा के बनगढ़-पुखरू मोड़ पर पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ पंजाब के रहने वाले एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 216 कैप्सूल प्रतिबंधित दवा के पकड़ने में भी कामयाबी पाई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आरोपी की पहचान पंजाब के रोपड़ जिला के तहत पड़ते प्रीत नंगल गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र देशराज के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा जखेड़ा के बनगढ़-पुखरू मोड़ पर नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान देहलां गांव की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आते दिखा. पुलिस ने इस व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर मौके से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस के जवानों ने फौरन भागकर इस युवक को काबू किया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान आरोपी युवक हड़बड़ा गया, जिसके चलते पुलिस का उस पर संदेह है और भी गहरा गया. पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ के दौरान उसका नाम पता पूछा और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 216 कैप्सूल स्पास्मो प्रॉक्सीवन प्लस के बरामद किए गए.