ऊना: जिला के बंगाणा क्षेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, हालांकि बंगाणा उपमंडल का यह दूसरा मामला है. कोलकाता में गई बारात के साथ लौटा एक 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह बारात करीब तीन महीने पहले कोलकाता गई थी और इसमें लगभग 18 लोग शामिल थे. इन 18 बारातियों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें एक युवक को खांसी और बुखार की शिकायत की थी.
बारात वहां पहुंची थी कि लॉकडाउन हो गया था. हिमाचल सरकार की ओर से बारात के लिए वहां विशेष इंतजाम भी करवाए गए थे. बाराती वहां से सोलन की एक निजी बस में लौटे थे. मैहतपुर से ये लोग एक ट्राले में रायपुर तक पहुंचे थे. अब युवक संक्रमित कहां हुआ है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि इस युवक को सिर्फ मामूली खांसी और जुकाम की शिकायत ही थी, जिसके बाद इसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. इस बारात के सदस्य हाल ही में एक बस द्वारा कोलकाता से ऊना तक पहुंचे थे. इन लोगों को फिलहाल संस्थानागत क्वारंटाइन में रखा गया है. इस युवक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य लोगों को भी कड़ी निगरानी में रखा जा सकता है. इससे पहले बंगाणा उपमंडल में एक मामला तब्लीगी जमात से जुड़े युवक का था.
बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले तीन दिनों में करीब 90 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 173 पहुंच गई है. इनमें 110 कोरोना केसिज अभी एक्टिव हैं और और 56 लोग ठीक हो चुके हैं.