ऊनाः नगर परिषद ऊना के कई वार्डों में दर्जनों भवन जर्जर हो चूके है. इन भवनों की हालत ऐसी है कि यह कभी भी गिर सकते हैं. भूकंप के हल्का सा झटका तेज तूफान या मूसलाधार बारिश के कारण ये भवन कभी भी गिर सकते हैं. जिससे हर समय यहां हादसे का अंदेशा बना हुआ है.
इसी कारण शहर के बाशिंदे खौफ के साए में जीने को मजबूर है. खंडहर हो चुकी भवनों की छतों पर पेड़ पौधे उग आए हैं. दीवारें गिरने की कगार पर है. 50 से 100 वर्षों से ज्यादा पुराने भवन किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं, लेकिन प्रशासन और नगर परिषद इन जर्जर भवनों को लेकर कोइ सुध नहीं ले रहा है.