ऊना:डेरा बाबा बड़भाग सिंह में आज से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेले के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला ऊना के अंब उपमंडल के मैड़ी में लगने वाले होला मोहल्ला मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसे लेकर प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा जाएगा.
मेला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस एवं होमगार्ड के करीब 1500 कर्मचारी तैनात किए गए है. वहीं, असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं. मेला के दौरान आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन वाहनों की भी तैनाती की गई है. होला मोहल्ला मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. वहीं, जिला पुलिस ने मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं पर लगाम लगाने की भी रूपरेखा तैयार की है.