ऊना: आयुर्वेद अस्पताल ऊना में आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं. जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एसके नाग ने बताया कि आयुष्मान भारत के नए कार्ड बनाने के लिए कोई भी पात्र व्यक्ति अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ आकर अपना कार्ड बनवा सकता है.
डॉ. एसके नाग ने कहा कि अब आयुर्वेद अस्पताल में आयुष्मान भारत के साथ-साथ हिमकेयर के कार्ड भी मान्य होंगे. इन दोनों योजनाओं के माध्यम से एक परिवार के पांच सदस्यों को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.