ऊना: सीएम जयराम ठाकुर जल्द ही कुटलहैड़ विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए कोठी गैहरा में 110 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है. यहां पर बच्चों को पांचवीं से लेकर 12वीं तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी. यह जानकारी पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी है.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हैं और जन कल्याण के कार्यों के लिए धन का कोई अभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार गरीब व गांव के विकास के लिए काम कर रही है.
प्रदेश सरकार विकास की गति को गांवों तक पहुंचाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. गांवों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए विलेज टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है और साथ ही बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए मनरेगा, चौदहवें वित्त आयोग तथा कन्वर्जेन्स के माध्यम से धन खर्च किया जा रहा है.