ऊना: हरोली के सोमनाथ मंदिर में चोरी करने आए चोरों ने एक सेवादार के पेट मे चाकू से हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में घायल को उपचार के लिए ऊना अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है.
सोमनाथ मंदिर में चोरी की कोशिश, चोरों ने सेवादार पर किया जानलेवा हमला - Theft in Somnath Temple
सोमनाथ मंदिर में चोरों ने सेवादार के पेट में चाकू मार कर हमला कर दिया है. सेवादार को उपचार के लिए ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार आधी रात को करीब 12:30 बजे हरोली के सोमनाथ मन्दिर में चार व्यक्ति चोरी करने के लिए आए थे. मंदिर में छेड़छाड़ की आवाज से सेवादार की नींद खुल गई और उसने देखा कि कुछ लोग मंदिर के अंदर चोरी कर रहे थे. इस दौरान उसने चोरों को रोकने का प्रयास किया और इसी बीच चोरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया व मौके से फरार हो गए.
डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि सेवादार की पहचान शमशाद पुत्र महमुद खान दिल्ली निवासी के रूप में हुई है और वह यहां सेवा करने का लिए आया था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.