हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के आशीष बने लेफ्टिनेंट, मंत्री वीरेंद्र कंवर व परिजन सहित ग्रामीणों ने दी बधाई

आशीष ने सफलता का श्रेय अपनी माता पिता को दिया. वहीं, क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस उपलब्धि के लिए आशीष को बधाई दी है.

ऊना के आशीष बने लेफ्टिनेंट

By

Published : Jun 10, 2019, 7:42 PM IST

ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के मोमन्यार पंचायत के गांव जोगीपंगा बौल के आशीष सिंह ढटवालिय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. आशीष की सफलता के बाद से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा के निखिल शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट, माता-पिता व ज्वाला मां को दिया सफलता का श्रेय
लेफ्टिनेंट आशीष सिंह रिटायर्ड सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह के पुत्र हैं. आशीष के दादा ने भी सेना में अपनी सेवाएं दी है. आशीष हमीरपुर जिला के बड़ा ग्राम घोड़ी धबीरी से संबंध रखते हैं. आशीष की स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल में हुई है. दसवीं कक्षा में आशीष ने सीबीएसई बोर्ड से 10th सीजीपीए 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. बारहवीं कक्षा के दौरान आशीष ने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और पढ़ाई के दौरान जून 2015 में सेना में चयन हुआ.

ऊना के आशीष बने लेफ्टिनेंट
ये भी पढ़ें: सेना में लेफ्टिनेंट बना सिरमौर का ये लाल, घर आने पर हुआ जोरदार स्वागत
आशीष ने सफलता का श्रेय अपनी माता पिता को दिया. वहीं, क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस उपलब्धि के लिए आशीष को बधाई दी है और सफल भविष्य की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details