हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आर्मी भर्ती रैली: सिरमौर के 263 युवाओं ने पास किया फिजिकल फिटनेस टेस्ट

By

Published : Mar 31, 2021, 7:05 PM IST

इंदिरा गांधी खेल परिसर में 17 मार्च से शुरू हुई सेना भर्ती रैली 3 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया गया जा रहा है. भर्ती रैली के दौरान कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

Army Recruitment rally in una
फोटो

ऊनाःजिला मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में चल रही भर्ती रैली में बुधवार को सिरमौर जिला के 2020 युवाओं ने भाग लिया. जिनमें से 263 युवाओं ने फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. यह जानकारी कर्नल संजीव कुमार ने दी.

कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल को भर्ती में शिमला व किन्नौर जिला से सोल्जर जीडी में 2556 पंजीकृत युवाओं के भाग लेने का अनुमान है.

जारी दिशा-निर्देशों का किया जा रहा पालन

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी खेल परिसर में 17 मार्च से शुरू हुई सेना भर्ती रैली 3 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया गया जा रहा है. भर्ती रैली के दौरान कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-सत्ता का सेमीफाइनल: दाव पर साख, क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details