ऊना:हिमाचलप्रदेश में देशभक्ति का जज्बा रखने वाले और रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. ऊना के इंदिरा खेल मैदान में सेना के लिए भर्ती 1 मार्च से 16 मार्च तक होगी. यह भर्ती जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के युवाओं के लिए होगी.
ऊना में 1 मार्च से 16 मार्च को सेना भर्ती
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के भर्ती निदेशक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में 1 मार्च से 16 मार्च को सेना भर्ती आयोजित की जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है. उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने के लिए 13 फरवरी तक पंजीकरण करवाया जा सकता है.
इन पदों के लिए कर सकेंगे आवेदन
निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि यह भर्ती सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी वर्ग के लिए हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के लिए होगी. इसके अलावा धर्म गुरु और हवलदार वर्ग के लिए सभी हिमाचल प्रदेश, यूटी चंड़ीगढ और हरियाणा के गुड़गांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के जिलों के अलाव सभी उम्मीदवार भर्ती में भाग ले सकते हैं.
कोरोना से बचाव के नियम का होगा पालन
उन्होंने बताया कि रैली का संचालन कोरोना से बचाव के संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती के वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःनूतन पॉली हाउस स्कीम का लाभ लें किसान, यहां जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन