हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मार्च में होगी ऊना के इंदिरा स्टेडियम में सेना भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू - jobs for youngsters

ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में 1 मार्च से 16 मार्च को सेना भर्ती आयोजित की जा रही है. भर्ती में भाग लेने के लिए 13 फरवरी, 2021 तक पंजीकरण करवाया जा सकता है. भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है.

Army recruitment in Una
मार्च में होगी ऊना के इंदिरा स्टेडियम में सेना भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

By

Published : Dec 31, 2020, 5:21 PM IST

ऊना: ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में 1 मार्च से 16 मार्च को सेना भर्ती आयोजित की जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. भर्ती में भाग लेने के लिए 13 फरवरी, 2021 तक पंजीकरण करवाया जा सकता है.

विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती

यह भर्ती सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी वर्ग के लिए हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के लिए होगी. इसके अलावा धर्म गुरू और हवलदार वर्ग के लिए सभी हिमाचल प्रदेश, यूटी चंड़ीगढ और हरियाणा के गुडगांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के जिलों को छोड़कर सभी उम्मीदवार भर्ती में भाग ले सकते हैं.

कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों के साथ होगी भर्ती

रैली का संचालन कोरोना से बचाव से संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा. आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती के वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं. कोरोना काल में लंबे अरसे के बाद भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इससे युवाओं को देश की सेवा में जाने का अवसर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details