हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेना भर्ती में 'हेराफेरी' का वीडियो वायरल, युवाओं ने लगाए भर्ती पर धांधली के आरोप - सेना भर्ती के दौरान हुई हेराफेरी

सेना भर्ती के दौरान हुई हेराफेरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवा पहले चल रही दौड़ के दौरान आखिरी चक्कर में एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है.

Army recruitment
सेना भर्ती में हेराफेरी का वीडियो वायरल

By

Published : Jan 13, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 4:28 PM IST

ऊना:इंदिरा मैदान में सेना भर्ती के दौरान हुई हेराफेरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवा पहले से ही चल रही दौड़ के दौरान आखिरी चक्कर में साइट से एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. युवाओं का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में धांधली हो रही है. हलांकि ईटीवी भारत इस वीडियो में किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि 9 जनवरी से शुरू हुई सेना भर्ती के पांचवें दिन युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में एंट्री नहीं मिली, जिसको लेकर युवाओं ने जमकर हंगामा किया. जेसीओ पद के लिए भर्ती होने पहुंचे हरियाणा राज्य के युवाओं ने दौड़ के लिए उन्हें कम समय देने का आरोप लगाया, जिसके बाद प्रवेश न मिलने से युवाओं ने चंडीगढ़-धर्मशाला हाइवे पर जाम भी लगा दिया.

वीडियो.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भर्ती अधिकारियों ने जांच करने का दावा भी किया है. वहीं, सेना भर्ती अधिकारियों की माने तो भर्ती में पारदर्शिता बरती जा रही है. कुछ युवा भर्ती में रिजेक्ट होने के बाद दोबारा फर्जी तरीके से प्रवेश करना चाहते थे. जिनको सेना के अधिकारियों की ओर से रोका गया था.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी में बेसहारा पशु कूड़ा खाकर कर रहे गुजारा, कोई नहीं इनका किन्नौर में सहारा

Last Updated : Jan 13, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details