ऊना:इंदिरा मैदान में सेना भर्ती के दौरान हुई हेराफेरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवा पहले से ही चल रही दौड़ के दौरान आखिरी चक्कर में साइट से एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. युवाओं का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में धांधली हो रही है. हलांकि ईटीवी भारत इस वीडियो में किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि 9 जनवरी से शुरू हुई सेना भर्ती के पांचवें दिन युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में एंट्री नहीं मिली, जिसको लेकर युवाओं ने जमकर हंगामा किया. जेसीओ पद के लिए भर्ती होने पहुंचे हरियाणा राज्य के युवाओं ने दौड़ के लिए उन्हें कम समय देने का आरोप लगाया, जिसके बाद प्रवेश न मिलने से युवाओं ने चंडीगढ़-धर्मशाला हाइवे पर जाम भी लगा दिया.