ऊना: जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजय दशमी के उपलक्ष्य पर भव्य शस्त्र पूजन समारोह और पथ संचलन का आयोजन किया गया. रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायधीश ओम प्रकाश शर्मा ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
जिला संघ चालक यशपाल कंवर और संघ के प्रचार प्रमुख महिधर प्रसाद कंवर भी कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन कर देश भक्ति के गीत और कविताएं प्रस्तुत की. मुख्य वक्ता महिधर ने बौद्धिक संघ में किए गए सभी कार्यों का विवरण दिया.
उन्होंने बताया कि 1925 में विजय दशमी के पर्व पर डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना की थी. महिधर ने बताया कि संघ की स्थापना के बाद व्यायामशालाएं लगती थीं, जिन्हें अलग-अलग नाम दिए जाते थे, लेकिन वर्ष 1926 में इसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का नाम दिया गया था, जिसके बाद शाखाओं की नियमितता बनाई गई.