हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने तेज किया प्रचार अभियान, कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पर दिया ये बयान - हमीरपुर सीट

अनुराग ने कांग्रेस द्वारा रामलाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. अनुराग ने कहा कि चुनाव, चुनाव होता है और हम हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. अनुराग ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मुद्दा कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं, बल्कि कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को दीमक की तरह खाया है.

चुनाव प्रचार में अनुराग ठाकुर

By

Published : Apr 7, 2019, 4:42 PM IST

ऊनाः हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशी का ऐलान ही किया है जबकि भाजपा पिछले लंबे समय से चुनाव मैदान में प्रचार के लिए डटी हुई है. अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने रविवार को हरोली, गगरेट और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं व पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. गगरेट में आयोजित भाजपा के युवा सम्मेलन में अनुराग ठाकुर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे.

चुनाव प्रचार में अनुराग ठाकुर

अनुराग ने कांग्रेस द्वारा रामलाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. अनुराग ने कहा कि चुनाव, चुनाव होता है और हम हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. इस लोकसभा चुनाव में मुद्दा कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं, बल्कि कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को दीमक की तरह खाया है.

जानकारी देते भाजपा प्रत्याशी, अनुराग ठाकुर


वहीं, अनुराग ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष मात्र सुर्खियां बटोरने के लिए ही बयानबाजी करते है. ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के मामले पर अनुराग ने सरकार और संगठन द्वारा पार्टी हाईकमान के आदेश पर ही कोई निर्णय लेने की बात कही. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से राजद्रोह का कानून खत्म करने की बात करती है और फौजियों की सुविधा वापिस लेने की बात करती है. इससे कांग्रेस की मंशा फौज को कमजोर करने और राजद्रोहियों को मजबूत करने की लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details