ऊना:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एकदिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचे. इस दौरान अनुराग ने निर्माणाधीन पीजीआई सैटेलाइट सेंटर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने भी माना की पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में केंद्र, राज्य सरकार और निर्माणकार्य एजेंसी के कारण देरी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा साल 2024 के मार्च महीने तक पीजीआई सैटेलाइट सेंटर में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी.
भारत-कनाडा तनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री: वहीं, भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव पर अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत के विदेश मंत्री की नीतियों की तारीफ की. उन्होंने कहा विदेश मंत्री इस मामले में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. भारतीय हितों को नजरअंदाज नहीं होने दिया जाएगा. कनाडा में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए भारतीय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पूरी तरह पुख्ता की जाएगी. इस मामले को लेकर भारत मजबूती से अपना पक्ष रख रहा है. कनाडा में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को हर हाल में पुख्ता किया जाएगा.