हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Anurag Thakur: PGI सेटेलाइट सेंटर का अनुराग ठाकुर ने किया निरीक्षण, भारत-कनाडा तनाव पर कही ये बात, INDIA गठबंधन पर साधा निशाना - Una PGI Satellite Centre

ऊना में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निर्माणाधीन पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने माना कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के निर्माण में देरी हुई है. वहीं, विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाला है. पढ़ें पूरी खबर.. (Anurag Thakur targeted India alliance ) (Anurag Thakur visited Una)

Anurag Thakur visited PGI Satellite Centre
अनुराग ठाकुर ने निर्माणाधीन पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का किया निरीक्षण

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 7:03 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

ऊना:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एकदिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचे. इस दौरान अनुराग ने निर्माणाधीन पीजीआई सैटेलाइट सेंटर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने भी माना की पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में केंद्र, राज्य सरकार और निर्माणकार्य एजेंसी के कारण देरी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा साल 2024 के मार्च महीने तक पीजीआई सैटेलाइट सेंटर में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी.

भारत-कनाडा तनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री: वहीं, भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव पर अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत के विदेश मंत्री की नीतियों की तारीफ की. उन्होंने कहा विदेश मंत्री इस मामले में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. भारतीय हितों को नजरअंदाज नहीं होने दिया जाएगा. कनाडा में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए भारतीय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पूरी तरह पुख्ता की जाएगी. इस मामले को लेकर भारत मजबूती से अपना पक्ष रख रहा है. कनाडा में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को हर हाल में पुख्ता किया जाएगा.

अनुराग ठाकुर ने निर्माणाधीन पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का किया निरीक्षण

ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाला INDIA गठबंधन:पंजाब कांग्रेस के नेता की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बढ़े तनाव को लेकर अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी. बातों बातों में केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा किया गया गठबंधन ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी तो बर्तनों का आपस में टकराने का क्रम शुरू हुआ है आने वाले समय में यह टकराव और भी बढ़ने वाला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का बनाया हुआ यह गठबंधन ज्यादा दिन तक एकजुट नहीं रह पाएगा.

ये भी पढ़ें:आपदा में केंद्र ने की हिमाचल की मदद, प्रदेश सरकार बताए उन्होंने अपने हिस्से से कितने लोगों की मदद की- अनुराग ठाकुर

Last Updated : Sep 30, 2023, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details