ऊना: हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के चुनाव प्रचार अभियान में अब उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी मोर्चा संभाल लिया है.इसी कड़ी में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रके गांव छपरोहमें युवा सम्मलेन का आयोजन किया गया और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने लोगों सेअपने बेटे अनुराग के लिए वोट मांगे.
बता दें कि युवा सम्मलेन को दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस के नेताओं द्वारा एक-दूसरे का नाम आगे करने पर चुटकी ली है. धूमल ने कहा कांग्रेसियों में स्वार्थहीन राजनीति की भावना आ गई है.