हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस, रिलायंस के ट्वीट का जवाब दें राहुल गांधी' - anurag thakur on rahul gandhi

हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली में कांग्रेस और अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाने साधे. अनुराग ठाकुर ने यूपीए सरकार में अनिल अम्बानी और उनके ग्रुप को मिले एक लाख करोड़ के कार्यों पर राहुल गांधी से जवाब मांगा.

अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी हमीरपुर

By

Published : May 10, 2019, 1:13 PM IST

ऊना: हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के विभिन्न गांव में नुक्कड़ सभाएं कर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान अनुराग ने कांग्रेस और अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाने साधे.

अनुराग ठाकुर ने सिख दंगों को लेकर कहा कि कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके. 1984 में कांग्रेस के कार्यकाल में हजारों की सिखों की जान ली गई. कांग्रेस दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं दिलवा पाई. मोदी सरकार ने एसआईटी का गठन कर दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने काम किया है.

अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी हमीरपुर

अनुराग ठाकुर ने रिलायंस ग्रुप द्वारा 5 मई को किये गए टवीट की तरफ इशारा करते हुए यूपीए सरकार में अनिल अम्बानी और उनके ग्रुप को मिले एक लाख करोड़ के कार्यों पर राहुल गांधी से जवाब मांगा. अनुराग ठाकुर ने रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख अनिल अंबानी के ट्वीट पर कहा कि उम्मीद है राहुल गांधी रिलायंस इंडस्ट्री के ट्वीट का हिमाचल में जवाब देंगे. उन्होने कहा कि कांग्रेस कभी सवालों के जवाब नहीं देती.

बात दें कि रिलायंस समूह ने एक टविट के जरिए कहा था कि राहुल उनके खिलाफ अपने 'मिथ्याचार, दुष्प्रचार और दुर्भावना प्रेरित झूठ' को जारी रखे हुए हैं. उनकी कंपनियों को पिछली यूपीए सरकार के दौर में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के ठेके मिले थे क्या वह सरकार क्रोनी कैपिटलिस्टों और बेइमान व्यापारियों की मदद कर रही थी. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से इसी बात का जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details