ऊनाः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को दो दिवसीय दौरे पर ऊना जिला में पहुंचे. अनुराग ने पहले दिन कुटलैहड़ विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर का लठयाणी और बंगाणा में भव्य स्वागत किया गया. अनुराग ठाकुर ने बंगाणा के विश्राम गृह में जनसमस्याएं भी सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया.
अनुराग ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अर्थव्यवस्था को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो अपने कार्यकाल में ना ही जीएसटी ला पाए न ही महंगाई पर काबू कर सके. कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनमोहन सिंह ने अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर चुके हैं और आज विश्व भर की अर्थव्यवस्था की स्थिति से वो भली-भांति जानते हैं.
ये भी पढे़ं -पंचायत 'संसद' में प्रधान की रंगीनमिजाजी, मस्ती-मस्ती में वार्ड मेंबर को कर दिया किस