ऊना: जिला उना में गुरुवार को जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बचत भवन ऊना में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की.
बैठक में अनुराग ठाकुर ने विभिन्न विभागों के अधिकारीयों से केंद्र सरकार की ओर से पोषित योजनाओं का फीडबैक लिया. वहीं, अनुराग ने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई बरते जाने पर नाराजगी भी जताई और अधिकारीयों की क्लास लगाई.
इन विभागों को लगी फटकार
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, डाईट संस्थान और बिजली बोर्ड के कमियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए. अनुराग ठाकुर ने कुछ माह पूर्व बिजली न होने के कारण घर में बच्चे की सर्पदंश के मौत मामले पर बिजली बोर्ड की क्लास भी लगाई. वहीं, स्कूलों की अनसेफ बिल्डिंग्स को समय पर डिस्मेंटल ना करने के मामले पर भी डाईट संस्थान को जमकर फटकार लगाई.