हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में अनुराग ठाकुर ने ली बैठक, ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की लगाई क्लास - पीडब्ल्यूडी विभाग

ऊना में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की. बैठक में मंत्री ने स्वास्थ्य शिक्षा और बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई.

ऊना में अनुराग ठाकुर ने जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक में भाग लिया

By

Published : Oct 31, 2019, 10:33 PM IST

ऊना: जिला उना में गुरुवार को जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बचत भवन ऊना में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की.

बैठक में अनुराग ठाकुर ने विभिन्न विभागों के अधिकारीयों से केंद्र सरकार की ओर से पोषित योजनाओं का फीडबैक लिया. वहीं, अनुराग ने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई बरते जाने पर नाराजगी भी जताई और अधिकारीयों की क्लास लगाई.

इन विभागों को लगी फटकार
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, डाईट संस्थान और बिजली बोर्ड के कमियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए. अनुराग ठाकुर ने कुछ माह पूर्व बिजली न होने के कारण घर में बच्चे की सर्पदंश के मौत मामले पर बिजली बोर्ड की क्लास भी लगाई. वहीं, स्कूलों की अनसेफ बिल्डिंग्स को समय पर डिस्मेंटल ना करने के मामले पर भी डाईट संस्थान को जमकर फटकार लगाई.

वीडियो.

इस मामले में अनुराग ने कोई अनहोनी होने पर डीसी, एसडीएम, पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ-साथ डाइट विभाग के बड़े अधिकारीयों पर जिम्मेदारी डालने की बात कही. अनुराग ने इस मामले में 15 दिन के भीतर रिपोर्ट भी तलब की है.

अनुराग ने कहा कि सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंचे इसी उद्देश्य से ऐसी बैठकों का आयोजन किया जाता है. उन्होंने विभागों के अधिकारियों से केंद्र से मिलने वाले धन का भरपूर उपयोग जन कल्याण के कार्यों में करने का आह्वान किया.

वहीं, महाराष्ट्र में अभी तक सरकार का गठन न होने के सवाल पर अनुराग ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में ही सरकार के गठन का दावा किया है. वहीं, शिवसेना के हठ पर अनुराग ने साफ कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया है. ऐसे में सरकार में शिवसेना का पूरा सहयोग रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details