हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के बयान पर अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार, राहुल गांधी को भी लपेटा - दिग्विजय सिंह के बयान

अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी के बयानों के कारण ही आज कांग्रेस की यह स्थिति हुई है. चुनाव से पहले कांग्रेस को हिन्दू याद आते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस मुस्लिमों की बात करती है.

anuraag thakur

By

Published : Sep 2, 2019, 5:28 PM IST

ऊना: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ऊना दौरे के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी के बयानों के कारण ही आज कांग्रेस की यह स्थिति हुई है. चुनाव से पहले कांग्रेस को हिन्दू याद आते हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस मुस्लिमों की बात करती है. बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं.

वहीं, हिमाचल में कर्ज को लेकर घिरी जयराम सरकार का अनुराग ठाकुर ने समर्थन किया. अनुराग ने कहा कि प्रदेश को कर्ज के नीचे डूबोने के लिए कांग्रेस ही जिम्मेवार है. आज कई राज्यों पर बहुत कर्ज है, लेकिन फिस्कल डेफसिट तीन प्रतिशत के अंदर मैंटेन किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी ने 14वें वित्त आयोग में बहुत बड़ी राहत हिमाचल जैसे कई राज्यों को दी है, जिसमें पहले से कई ज्यादा पैसा मिला.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15वें वित्तयोग की रिपोर्ट इस साल के अंत में आएगी. हिमाचल को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिए गए हैं. जब कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में थी, तब भी नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को दिल खोल कर सहायता की.

अनुराग ठाकुर, वित्त राज्यमंत्री
बता दें कि अनुराग ठाकुर दो दिवसीय ऊना दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने हरोली में जनता की समस्याएं सुनीं. अनुराग ठाकुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी मौजूद रहे.ये भी पढ़ें: जब दिव्यांग को देखकर रुक गए अनुराग ठाकुर, समस्या सुनने के बाद डीसी को दिए ये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details