हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में बोले अनुराग: वैष्णो देवी व स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर विकसित हो चिंतपूर्णी - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

ऊना में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चिंतपूर्णी को देश के अन्य मंदिरों की तरह विकसित करने पर सुझाव दिया.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Nov 2, 2019, 8:28 AM IST

ऊना: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को चिंतपूर्णी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिंतपूर्णी मंदिर परिसर को वैष्णी देवी, तिरुपति मंदिर की तर्ज पर विकसित करने पर बल दिया. इस कार्य के लिए अनुराग ठाकुर ने जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी किए.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी को विकसित करने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ सभी वर्गों के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से बेहतर धार्मिक सर्किट बनना चाहिए, जिससे पर्यटक इस स्थान पर अधिक से अधिक समय व्यतीत करें. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

वीडियो

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला में इनवेस्टर मीट करने जा रहे हैं. जिससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. अनुराग ने कहा कि प्रदेश की जनता का दायित्व है कि इन नौकरियों में से 70 प्रतिशत रोजगार हिमाचल वासियों को मिले. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री होने के नाते वह भी कंपनियों को हिमाचल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

गांधी व पटेल को किया याद
अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया और सभी से स्वच्छता में योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में मजबूत इरादों वाली सरकार काम कर रही है.

चिंतपूर्णी बाजार में की पदयात्रा
जनसभा को संबोधित करने से पहले अनुराग ठाकुर, बलबीर सिंह व प्रवीण शर्मा सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने चिंतपूर्णी बाजार में पद यात्रा कर स्वच्छता अभियान का प्रचार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details